बुढ़ाना रोड स्थित रेलवे फाटक पर लगातार दूसरे दिन भी चला निर्माण कार्य
  • 3 years ago
शामली। शहर के बुढ़ाना रोड स्थित रेलवे फाटक पर लगातार दूसरे दिन भी उत्तर रेलवे निर्माण खंड द्वारा दस घंटे का रेलवे ब्लॉक कर फाटक के दोनों ओर एक साइड का इंटरलॉकिग कार्य पूरी रात चला। इस दौरान रेलवे ब्लॉक के कारण दिल्ली-पानीपत, करनाल की ओर से मुजफ्फरनगर- सहारनपुर मार्ग पर यातायात शहर के बीच से होकर गुजरा। जिस कारण रातभर वाहनों की लाईने लगी रहने से जाम की स्थिति बनी रही। उत्तर रेलवे निर्माण खंड की ओर से शहर के बुढाना रोड रेलवे फाटक पर दो रात का ब्लॉक लेकर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा किया गया। बुढ़ाना फाटक का रोड एवं इंटरलॉकिंग कार्य पूरा करने के लिए उत्तर रेलवे निर्माण खंड ने शनिवार और रविवार को दस घंटे का ब्लॉक लिया। रविवार की रात भी आठ बजे शहर की कोतवाली पुलिस को शहर के विजय चैक, अजंता चैक, बुढ़ाना रोड फाटक पर तैनात किया गया था। पुलिस ने बुढ़ाना रोड से जाने वाले वाहनों को रोकना प्रारंभ कर दिया। रात करीब 9 बजे रेलवे फाटक बंद करके जेसीबी लगाकर रोड एवं इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया। रात्रि 9 बजे से सुबह छह बजे तक बुढ़ाना रोड पर फाटक पर दोनों ओर एक साइड रोड एवं इंटरलॉकिंग कार्य चला।
Recommended