लॉकडाउन में भी चालू रहेगी एबी रोड स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, सिर्फ ₹10 में मिलेगा भोजन
  • 3 years ago
शाजापुर। लॉकडाउन लगने के बाद भी एबी रोड स्थित नपा द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना खुली रहेगी। इसमें जरूरतमंदों को भोजन दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले लॉकडाउन में शहर में काम करने वाले और बेघर लोग को सबसे ज्यादा खाना दीनदयाल रसोई से ही मिला था, जिसे एक बार फिर नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने संचालक प्रभु सिंह राजपूत को संभालने को कहा है क्योंकि लॉकडाउन में शहर की सभी दुकानें बंद रहेगी, जिसमें खाने की 60 से 70 ढाबे और रेस्टोरेट्स हैं तब मुश्किल हालत उन लोगों के लिए पैदा हो जाते हैं, जो यहां पर रहते हैं पर घर में खाना नहीं बनाते हैं शहर के होटलों में स्के और मरीजों के रिश्तेदारों सहित काम करने वाले लोगों के लिए भोजन की समस्या खड़ी हो जाएगी। इनकी संख्या 500 के करीब हैं क्योंकि इन्हीं लोगों के कारण शहर की खाने की होटल-दाबे चलते हैं। संचालक राजपूत ने बताया 10 रुपए में यहां पर भरपेट भोजन दिया जाएगा परंतु जरूरतमंद को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना होगा। खाना हम पैकेट बनाकर देंगे क्योंकि लॉकडाउन के कारण यहां पर बैठकर भोजन नहीं खिलाएंगे।
Recommended