MP BY-Election 2020: Shivraj Cabinet से मंत्री Tulsi Silavat ने दिया इस्तीफा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Two ministers have resigned from Shivraj Singh Chauhan's cabinet ahead of the assembly by-election for 28 seats in Madhya Pradesh. Water Resources Minister Tulsi Silavat and Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput have submitted their resignations to Chief Minister Shivraj Singh Chauhan. The Chief Minister accepted the resignation of both of them and sent them to Raj Bhavan. In such a situation, the responsibility of Govind Singh Rajput and Tulsi Silavat ministry will remain with Shivraj Singh Chauhan.

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट से दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार करते हुए उन्हें राजभवन भेज दिए. ऐसे में अब गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के मंत्रालय की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान के पास रहेगी.

#MPBY-Election2020 #TulsiSilavat #ShivrajSinghChauhan

Recommended