Madhya Pradesh : Shivraj Cabinet का गठन आज, Scindia समर्थक भी बनेंगे मंत्री | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's cabinet is going to be formed in Madhya Pradesh today. According to sources, three ministers from BJP camp and two ministers from Jyotiraditya Scindia camp will be sworn in. The swearing-in will take place at Raj Bhavan at 12 noon… Senior MLAs from BJP, and former ministers Narottam Mishra, Meena Singh and Kamal Patel will be ministers, while Scindia has agreed to appoint Tulsi Silavat and Govind Singh Rajput. The names of Gopal Bhargava, Bhupendra Singh and Bisahulal Singh were also discussed at the time of deciding the names ... but due to the small cabinet, they are currently put on hold.

मध्यप्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी खेमे से तीन और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से दो मंत्री शपथ होंगे। शपथ ग्रहण दोपहर 12 बजे राजभवन में होगा...बीजेपी से वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री होंगे, जबकि सिंधिया ने तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री बनाए जाने पर सहमति दी है। नाम तय होते समय गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और बिसाहूलाल सिंह के नाम पर भी चर्चा हुआ... लेकिन छोटा मंत्रिमंडल होने की वजह से फिलहाल इन्हें होल्ड पर डाल दिया गया है।

#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #ShivrajCabinet
Recommended