Madhya Pradesh Cabinet Minister Kusum Mehdele Biography | Shivraj Singh | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Public Health Engineering Minister Kusum Mehdele is an Indian politician who is cabinet minister in Government of Madhya Pradesh. She is a leader of the Bharatiya Janata Party and is elected to the assembly from the Panna constituency.She had been in controversy for kicking a child. Allegedly the child was begging money from her.In 2005, she was inducted in Babulal Gaur’s cabinet a Minister for Women & Child Development and Revenue and retained her position in the Shivraj Singh Chouhan' cabinet as well. #KusumMehdele #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh

सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले का जन्म 15 अगस्त 1943 को पन्ना में हुआ था। स्व. श्री राम सिंह की पुत्री कुसुम मेहदेले बी.एस.सी., एल. एल. बी. शिक्षित हैं. कुसुम महदेले दूसरी बार सन् 1998 में 11वीं विधान सभा के लिए विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुईं। वर्ष 2003 में 12वीं विधान सभा के चुनाव में कुसुम सिंह दोबारा तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुईं. कुसुम महदेले को एक जून 2005 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर मंत्रि मंडल में काम किया. कुसुम मेहदेले को दोबारा 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया...कुसुम महदेले वर्ष 2013 में पन्ना विधानसभा क्षेत्र से 14वीं विधानसभा की सदस्य चुनी गयीं. 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Recommended