छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में एक बड़ा वबंडर आया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) की सरकार के मुखिया सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्री भी कोई ऐसे-वैसे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के धाकड़ नेताओं में गिने जाने वाले टीएस सिंह देव (TS Singh Deo)। सिंह देव ने भूपेश कैबिनेट में (Bhupesh Baghel Cabinet) पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development) से अपना इस्तीफा (Resigned) दे दिया है, हालांकि वे स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के पद पर बने रहेंगे। इसे लेकर उन्होंने बाकायदा एक पत्र भी जारी किया है। लेकिन हैरत है, उनकी अपनी कैबिनेट में एक प्रमुख विभाग से एक प्रमुख चेहरा इस्तीफा देता है और सीएम बघेल साहब को कानों-कान ख़बर तक नहीं होती। इस पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, कि टीएस सिंह देव के इस्तीफे की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है।