Orange Cap होल्डर KL Rahul के शानदार फॉर्म पर Sunil Gavaskar ने जमकर की तारीफ | Oneindia Sports
  • 4 years ago







There is no denying that swashbuckling batsman KL Rahul has gone strength to strength in the ongoing Indian Premier League (IPL) season 13 with Kings XI Punjab (KXIP). Even though Punjab have got off to a shaky start in the 13th edition of the cash-rich league, skipper Rahul has proved his mettle with a series of match-winning performances in the IPL 2020 hosted by the United Arab Emirates (UAE). " It's the Bangalore water. Bangalore has produced so many world-class sportspersons. Not just in cricket, but across sports. Prakash Padukone - he is my all-time favourite Indian sportsperson. "Gavaskar told Star Sports.

केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. पिछले तीन-चार सीजन से आईपीएल में लगातार रन भी बना रहे हैं. इस सीजन भी गजब के फॉर्म में हैं और ऑरेंज कैप पर उन्होंने कब्जा जमाया हुआ है. हर टीम के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला चला है और इस बात में कोई शक नहीं कि आने वाले समय में केएल राहुल तीनों फोर्मेट के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक होंगे. लिमिटेड ओवर में बतौर ओपनर आए थे. पर अब तो उन्हें टीम इंडिया का विकेटकीपर भी बना दिया गया है. आईपीएल में भी पंजाब के लिए कप्तानी और विकेटकीपिंग करते हैं. पर कप्तानी की वजह से उनकी बल्लेबाजी खराब नहीं हुई है. बल्कि और भी ज्यादा निखरी है. हार्दिक पंड्या के साथ बैन होने के बाद केएल राहुल में काफी बदलाव देखने को मिला है. राहुल आईपीएल में लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की तारीफ मिली है.

#KLRahul #SunilGavaskar #IPL2020
Recommended