फर्रुखाबाद: गंगा को स्वच्छ अविरल व संरक्षित करने के लिए बताए गए उपाय

  • 4 years ago
फर्रुखाबाद नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक बढ़पुर में गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परियोजना अधिकारी नवाबगंज निहारिका पटेल के निर्देशन में ग्रामीणों एवं युवाओं के साथ मिलकर गंगा ग्राम अमेठी जदीद में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए लोगों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। गंगा के महत्व के बारे में बताया गया गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को गंगा के सरंक्षण लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा नदी को धार्मिक नदी रूप में मानते हैं कुछ गंगा नदी से ही अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में आवश्यकता होती है कि गंगा नदी को पूरी तरह से स्वच्छ रखें गंगा घाटों पर गंदगी ना एकत्र होने दें बाहर से आने वाले लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इसके साथ-साथ पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए भी जागरूक किया गया। लोगों को कपड़े या कागज की थैली का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया आसपास के दुकानदारों को ही पारित हिना की जगह कपड़ा कागज के थैले प्रयोग करने के लिए कहां गया।

Recommended