गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने को लेकर निकाली जा रही गंगा यात्रा

  • 4 years ago
उन्नाव गंगा यात्रा को लेकर सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है, यात्रा बलिया से शुरू होकर 31 को कानपुर में समाप्त होगी। जिसको लेकर रायबरेली होते हुए उन्नाव में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में 5 हजार यात्री शामिल हैं। इस यात्रा को लेकर जगह जगह स्वागत का इन्तजाम किया जा रहा है। यात्रा सरिया मोड़ से शुरू होकर बिहार, अकामपुर, भगवंतनगर होते हुए बक्सर आएगी। जहां गंगा आरती और पूजन का कार्यक्रम है। उसके बाद एक जनसभा होगी और भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। रात्रि विश्राम के बाद सुबह गंगा पूजन और आरती कार्यक्रम होगा। उसके बाद गंगा यात्रा लालकुआं होते हुए शुक्लागंज घाट पहुंचेगी जहां गंगा आरती होने के बाद ईस्टीमर के माध्यम से कुछ गंगा यात्री कानपुर गंगा बैराज जाएंगे, जहां जनसभा का आयोजन होगा। जिला अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने बताया की गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम चल रहे। जिसमें जनपद उन्नाव के 34 गंगा ग्राम में गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए जागरूकता के कार्यक्रम चल रहे है।

Recommended