IPL 2020: Aakash Chopra slammed journalist on Twitter for using foul language | Oneindia Sports

  • 4 years ago
9th match of the Indian premier league season 13 played between Rajasthan Royals and Kings XI Punjab on Sunday. RR had won the match by scoring 226/6 against KXIP with Rahul Tewatia, Samson and Smith playing the aggressive batting in the match after Mayank Agarwal/KL Rahul show.

आईपीएल के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पूरे नाटकीय अंदाज में चैंपियन की तरह यह मैच अपने नाम कर लिया। एक समय मैच में आने के बाद रॉयल्स की टीम मैच से बाहर होती दिख रही थी। लेकिन बहुत देर से बैटिंग में संघर्ष कर रहे राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच का रुख ही बदल दिया। एक वक्त मैच के मुजरिम दिख रहे तेवतिया अब हीरो बन चुके थे। जहां एक ओर तेवतिया को लोग हीरो बना चुके थे तो वही मैदान से बाहर उन्ही की वजह से एक पत्रकार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आपस में भीड़ गए। चलिए पुरे मामले को इत्मीनान से आपको समझते हैं।

#RahulTewatia #AakashChopra #IPL2020

Recommended