अमीनाबाद के पटरी दुकानदार अशोक सोनकर व उसकी पत्नी ने दी आत्महत्या की धमकी

  • 4 years ago
अमीनाबाद के पटरी दुकानदार अशोक सोनकर व उसकी पत्नी ने दी आत्महत्या की धमकी।

*स्लग/एंकर-* अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा नई व्यवस्था के तहत जगह का तो अलॉटमेंट कर दिया गया किन्तु दबंगों की गुण्डई के चलते कई पटरी दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा पा रहे हैं। दुकान न लग पाने के कारण अभी पिछले दिनों जीतू नाम के पटरी दुकानदार ने आत्महत्या कर ली थी और अब अशोक सोनकर नाम के पटरी दुकानदार ने आत्महत्या की धमकी दी है। बता दें कि अशोक सोनकर नाम के पटरी दुकानदार पिछले 50 वर्षों से अमीनाबाद में अपनी दुकान लगा रहे थे। नई व्यवस्था के तहत नगर आयुक्त द्वारा पटरी दुकान लगाने के लिए इन्हें सुलभ शौचालय के पास 143 नंबर अलॉट किया गया। किंतु इस स्थान पर नीलू सोनकर नाम के दबंग इस गरीब की दुकान को नहीं लगने दिया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि सुनील सोनकर अपनी दबंगई के दम पर उसके एलॉटमेंट वाले जगह पर 8 दुकाने नाजायज ढंग से लगवा कर लोगों से पैसा वसूली करता है। पटरी दुकानदारी की वजह से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला अशोक सोनकर को पुराने जगह से हटाकर नगर निगम द्वारा दूसरी जगह दुकान का अलॉटमेंट कर देने के बाद दबंगों के गुंडई के चलते वह अपनी नई जगह पर दुकान नहीं लगा पा रहा है। पीड़ित पटरी दुकानदार अशोक सोनकर ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि दुकान ना लगा पाने के कारण वह भुखमरी का शिकार हो गया है और प्रशासन द्वारा इसमें हस्तक्षेप कर उसे कब्जा नहीं दिलाया गया तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। इसी तरह और भी कई दुकानदार परेशान हैं जो नगर निगम प्रशासन की नई व्यवस्था पर सवालिया उंगली उठा रहे हैं।

रिपोर्टर- शमशाद अली

Recommended