RJD विधायक की गुंडागर्दी, रास्ता चलते जवान और उसकी पत्नी को पीटा

  • 5 years ago
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची कोइलवर पुलिस भी ऐसी कोई घटना होने की बात को खुलेआम नकार रही है वहीं,न्यूज़18 के पास मौजूद वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित आईटीबीपी जवान और उसकी पत्नी अपने साथ हुई घटना की जानकारी कोइलवर पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल कोइलवर पुलिस विधायक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी तरह की मारपीट करने से इनकार करते हुए मामले की जांच की बात कह रही है.