पानी कनेक्शन काटे जाने पर भड़के अशोक गहलोत के मंत्री, कर्मचारियों को लात मारने की दी धमकी | Viral Video

  • 3 years ago
Gahlot Sarkar: परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का जलदाय विभाग के इंजीनियर को गाली देते हुए लात मारने की चेतावनी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खाचरियावास कुछ लोगों के साथ दिख रहे हैं। इसमें वे लात मारने का इशारा करते हुए कह रहे हैं कि पानी का कनेक्शन काटने आए तो दो लात मारिए। सामने किसी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि कोई होगा कमलेश सिंह। गरीब का पानी बंद नहीं होगा।
Rajasthan transport minister viral video

Recommended