बरखेड़ा उदा में फसल का आज क्रॉप कटिंग सर्वे हुआ

  • 4 years ago
शामगढ। ग्राम पंचायत बरखेडाउदा के हल्का नंबर 30 तहसील शामगढ़ जिला मंदसौर के ग्राम में पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। नष्ट हुई फसल के मुआवजे व बीमा राशि की मांग करते हुए किसानों ने कई बार समाचार पत्रों व अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। सोयाबीन की फसल में पीला नामक रोग की वजह से सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। फसल बीमा कंपनी नियमों के तहत सोयाबीन की फसल की क्रॉप कटिंग की गई आज दिनांक को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी पटवारी सरपंच ग्रामीण की उपस्थिति में किसानों की फसल बीमा राशि की मांग अनुसार प्लाट काट क्राफ्ट कटिंग की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जन श्रीमान देवेंद्र सिंह राजपूत पटवारी साहब, दानगड जी कृषि विभाग व बीमा कंपनी अधिकारी एवं सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार मेहर ग्राम पंचायत बरखेडाउदा सहित किसान उपस्थित थे। 

Recommended