मंदसौर नीमच -मनासा रेत खनन माफियाऔ पर खनन विभाग नही कर रहा कार्यवाही
  • 4 years ago
मनासा रेत खनन माफियाऔ पर खनन विभाग नही कर रहा कार्यवाही ।शासन प्रशासन को लाखो का चुना लगाकर बिना रयाल्टी चुकाये दिन रात चल रहा अवैध रेत खनन का काम । तहसील मुख्यालय के आँत्रीमाताजी, लसुडिया, चचोर,हांसपुर,कानखेडी सहित नदियों के किनारे गाँव में रेत खनन माफिया दिन रात अवैध रूप से रेत खनन कर बिना रयाल्टी चुकाये अधिकारीयो से साठगांठ कर धजल्ले से रेती का अवैध कारोबार कर रहे है। एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अवैध रेत खनन माफिया पर कार्यवाही की बात करते है,वही दुसरी और खनन विभाग के जवाबदार अधिकारी ही इन रेत खनन माफियाओं से साठगांठ कर इसको बढावा दे रहे हैं। आज हालत यह है,कि नदी के हर किनारे पर रेत खनन जारी है। और रेत का स्टाक भी इन लोगो ने कर रखा है। जिला कलेक्टर अजयसिंह गंगवार मनासा क्षैत्र में भारी मात्रा मे चल रहे अवैध रेत खनन की और ध्यान दे ताकि शासन प्रशासन के टेक्स की चोरी कर अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं पर लगाम लग सके ।
Recommended