गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
  • 4 years ago
शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन में खाना बनाते समय रेगुलेटर लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई जिससे एक सिलेंडर फट जाने से हड़कंप मच गया। दुर्घटना की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडर फटने से मकान की दीवारें व छतों में दरार आ गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी शौकीन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी मीना अपने लड़के की बहू के साथ रसोई में खाना बना रही थी, तभी रेगुलेटर में लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। सास बहू ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शोर-शराबे पर पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए। जिन्होंने सास बहू को घर से बाहर निकाला। दहशत के चलते पड़ोस के लोगों ने भी अपने मकान को खाली कर दिया। इसी बीच सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। सिलेंडर फटने से दीवारें व छतों में दरार आ गई।
Recommended