अवैध पेट्रोल कैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
  • 4 years ago
कैराना के घरों से लेकर दुकानों पर पुलिस की नाक के नीचे अवैध पेट्रोल की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। दुकान पर बिक्री के लिए रखी अवैध पेट्रोल कैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर दुकानों में अवैध पेट्रोल की बिक्री का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसकेे अलावा ईदगाह रोड, रामडा रोड, कांधला रोड, खुरगान रोड, भूरा रोड के अलावा गांवों में भी अवैध तेल की बिक्री की जा रही है। तेल माफिया पुलिस की नाक के नीचे मिलावटी तेल बेचकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हुए हैं। कुछ माफिया हरियाणा से सस्ते दामों पर तेल की तस्करी कर वाहन चालकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। शुक्रवार को उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जब कांधला तिराहे के निकट दुकान के बाहर बिक्री के लिए रखी एक अवैध पेट्रोल कैन में भयंकर आग लग गई। आसपास के दुकानदार भी दुकानों से बाहर निकल पड़े। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग पर पानी डालकर बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक प्लास्टिक की कुर्सी व कैन पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग की चपेट में कोई शख्स अथवा राहगीर नहीं आया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। इतना होने केे बावजूद भी पुलिस-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अवैध तेल की बिक्री हादसों को न्यौता देती नजर आ रही है। यदि समय रहते तेल माफियाओं पर शिकंजा नहीं कसा गया, तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
Recommended