AICTSL के बस डिपो मे खड़ी बस में लगी आग, मची अफरा तफरी
  • 4 years ago
इंदौर के कृषि कॉलेज क्षेत्र में स्थित एआईसीटीएसएल के बस डिपो मे अचानक आग लग गई। आग डिपो में खड़ी बस में लगी और तेजी से बढ़ती गई। आग की चपेट में आई बस का पीछे का हिस्सा जलकर खाक हो गया वही आग लगने से मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। हालांकि आग लगने के बाद आस पास के लोगो ने प्रबंधन को जानकारी देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी फोन लगा दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आग बुझाने के प्रयास किये हालांकि इसके पहले डीओ में रखे फायर सयंत्रो से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन वो कामयाब न हो पाई। इधर, खड़ी बस में आग लगने की वजह पता का पता नही लग पाया है फायर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार दोपहर में लगी अचानक आग पर यदि समय पर काबू नही पाया जाता तो आस पास खड़ी अन्य बसों में आग फैल जाती। फायर ब्रिगेड ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। AICTSL के इंदौर CEO संदीप सोनी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग और निगम ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है।
Recommended