औरैया: आलू गरीब की थाली से गयाब होने की कगार पर

  • 4 years ago
औरैया। इस समय गरीब पहले कोरोना की बजह से बेरोजगारी से गुजर रहा था। लेकिन अब महगाई की मार से भी परेशान हो गया है। जिस आलू को को सब्जी का राजा माना जाता था। वह आज गरीब की थाली से गयाब होने की कगार पर है।आलू कभी 20 रु मिल जाया करता था। लेकिन अब आलू का भाव 35से 40 रुपये चल रहा है। आलू की मार से परेशानी से उबर भी नहीं पाया था। अब प्याज की महंगाई खाए जात है। प्याज का मूल्य 10 रुपये फुटकर बिक रहा था। लेकिन अब प्याज 30 रु बिकने लगा है। टमाटर 60 रुपये किलो वही वास्तव में किसान की सब्जी का भाव आज भी मिट्टी के मोल चल रहा है। तोरई भिंडी लोकी एवं अन्य हरि सब्जियां मट्टी के मोल  किसान बेचने को तैयार है।

Recommended