सड़े आलू की चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन का धावा, केमिकल से धोते थे खराब आलू
  • 3 years ago
इंदौर: मिलावट खोरों के खिलाफ जारी प्रशासन की मुहिम के तहत सांवेर रोड़ पर एक बड़े गौरखधंधे का खुलासा सोमवार को हुआ। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर सांवेर रोड़ स्थित अवंतिका नगर में एक कारखाने पर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने धावा बोला। सांवरियां फूड प्रोडक्ट नामक कारखाने में प्रवेश करते ही अधिकारी हैरान रह गए। पूरा कारखाना एक अजीब दुर्गंध से भरा हुआ था। यह दुर्गंध सड़े हुए आलूओं की थी जिन्हे केमिकल से वॉश कर चिप्स तैयार की जा रही थी। एसआरडी चिप्स के नाम पर पैक इन चिप्स को कई फ्लैवर में तैयार किया जाता है। इसके बाद उन्हे पैकिंग कर मार्केट में बिक्री हैतू भेजा जाता है। मौके पर की गई सर्च में करीब देढ़ हजार क्विंटल सड़ा आलू और केमिलक अधिकारियों ने बरामद किया। कारखाने का संचालक सुखलाल कुमावत है जो की मौके से नदारद हो गया।
Recommended