लॉकडाउन: टूटने की कगार पर जन्म-जन्म का साथ, ठोकरें खाते मासूम
  • 4 years ago
अमेठी। बैंक कर्मी आशीष राजोरिया की शादी शिखा राजोरिया के साथ हुआ था। इनसे दो मासूम बच्चे भी हैं। लॉकडाउन के दौरान रिश्तो में खटास आ गई, और मासूमों का भी ख्याल किए बिना दोनो में दूरियां बन गई। पति का आरोप है कि पड़ोस के कमरे में किराए पर रह रहे सिपाही ने पत्नी को भड़काया है। जबकि पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अब इंसाफ के लिए मामला पुलिस की चौखट पर पहुंचा है।  आशीष राजोरिया गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बे में किराए के मकान पर रहता हैं, वहीं पर कोतवाली में तैनात  एक सिपाही भी रहता है। आशीष ने बताया कि लॉक डाउन के बीच हम लोग अपने पैतृक गांव जो कानपुर में है वहां गए हुए थे। जहां मेरे और मेरे पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसको लेकर आरोपी सिपाही ने मेरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काया और फायदा उठाते हुए उसको अपने बस में कर लिया। अब पत्नी को मेरे खिलाफ मुकदमा और तलाक के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जब मैं अपने कमरे पर आया तो वहां मेरी बीवी बच्चे नहीं थे। बहुत ढूंढने के बाद मुझे पता चला कि वह कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं।  और मैं जब वहां जानकारी लेने पहुंचा तो वहां मुझे यह बताया गया कि यहां एक सिपाही अपने बीवी बच्चों के साथ में रहता है। जैसे ही मैंने उस घर को खटखटाया तो उसमें से मेरे परिवार के साथ सिपाही भी अंदर मौजूद मिला। पूरी घटना की सूचना देने के लिए जब मैं प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा तो वहां सिपाही पहले से ही मौजूद था और मुझे मारने की धमकी भी दे डाली। जिसका वीडियो पति ने बना कर वयरल किया है। ही पत्नी शिखा को जब इसकी खबर लगी तो अपनी बदनामी को देखते हुए वह भी अपनी दर्द को बयां करने के लिए प्रार्थना पत्र एसपी को दिया है।
Recommended