Jammu Kashmir में खराब मौसम,लॉकडाउन ने सेब किसानों को किया तबाह,उबरना मुश्किल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Due to bad weather and Kovid 19 in Kashmir, there has been a 50 percent decrease in the production of apples, if we talk about the weather of the last few months in the Kashmir Valley, then we can say that August has been the hottest in the last 40 years and the same condition It was also July, apart from Kovid 19 and lockdown, the 'apple industry', which is the backbone of the economy of Kashmir Valley, has been affected the most.

कश्मीर में खराब मौसम और कोविड 19 के चलते सेब के उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी की है,अगर कश्मीर घाटी के पिछले कुछ महीनों के मौसम पर बात करे तो ये कह सकते हैं कि अगस्त पिछले 40 सालों में सबसे गरम रहा है और यही हाल जुलाई का भी था,ऊपर से कोविड 19 और लॉकडाउन ने कश्मीर घाटी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली ‘एपल इंडस्ट्री’ को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

#JammuKashmir #Apple

Recommended