इंदौर: हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, हटाया अवैध कब्जा
  • 4 years ago
इंदौर में हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को हटाया| सुखलिया के समीप हाउसिंग बोर्ड के मकान पर कब्जे का मामला लंबे समय से विवादों में रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अब जब इस मसले का हाउसिंग बोर्ड से जुड़े न्यायालय के माध्यम से पटाक्षेप हो चूका है तो इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बोर्ड के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर ने बताया कि हरिओम सोनी नामक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड के इस स्थान पर अवैध रूप से कब्जा जमाए था। हाउसिंग बोर्ड ने कई बार इस तरह की कार्यवाही को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन मामला हाउसिंग बोर्ड से जुड़े न्यायालय में चला गया। जिसके बाद अब जाकर उसका निर्णय आया है। अपने पक्ष में निर्णय आते ही हाउसिंग बोर्ड ने बिना देरी किए नगर निगम के सहयोग से कब्जे को ध्वस्त किया। वही हरि ओम सोनी के वकील ने आरोप लगाया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा जबरिया कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान सोनी के बेटे ने जमकर हंगामा मचाया, मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे हिरासत में लिया, जिसके बाद कार्रवाई पूरी हो पाई।
Recommended