इंदौर निगम बनेगा सरकार का सहायक, योजनाओं का करेगा प्रचार
  • 4 years ago
प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए अब नगर निगम प्रचार प्रसार का सहारा लेगी, ताकि सरकार की लाभकारी योजनाओं का फ़ायदा जरूरतमंद लोगों को मिल सके। दरअसल कांग्रेस सरकार द्वारा कई जनहितैषी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया गया है, जिसके क्रियान्वन का ज़िम्मा शहरी क्षेत्र में नगर निगम को सौंपा है। नगर निगम ने सभी जोनल कार्यालयों और चौराहो पर योजनाओं की जानकारी के बोर्ड लगाने की योजना बनाई है, इस योजना को लेकर नगर निगम के आयुक्त का कहना है कि शासन द्वारा कौशल विकास, युवा स्वाभिमान, महिलाओं के लिए स्वसहायता समूह, रेन बसेरा सहित अन्य योजनाएं शुरू की गयी है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में वह योजनाएं उम्मीद के अनुरूप लोगों तक नहीं पहुंच पाई है, वही अब उन योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए नगर निगम नोटिस बोर्ड, पर्चे और वीडियो मैसेज चलाएगा, ताकि इन योजनाओं को और भी प्रभावी बनाया जा सके।
Recommended