इंदौर में 3 गुंडों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई, महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा निगम को
  • 3 years ago
इंदौर में लोगों को डरा धमका कर अवैध संपत्तियों का निर्माण करवाने वाले गुंडों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम को सौंपी गई दूसरी सूची के आधार पर निगम भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लिस्टेड बदमाशों की अवैध संपत्तियों को नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के राजेंद्र नगर, जूनी इंदौर और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में तीन लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क के नजदीक महादेव नगर में जहां लिस्टेड बदमाश सत्यनारायण उर्फ मनी रायकवार के दो अवैध निर्माणों पर निगम का बुलडोजर चला, वही जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बाबू नगर में कालू पालीवाल का अवैध निर्माण निगम ने जमीनदोज किया। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रिंकू उर्फ रुपेश चौधरी के अवैध निर्माण पर भी निगम ने कार्रवाई की। बता दें कि तीनों ही बदमाशों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई प्रकरण दर्ज है। सभी स्थानों पर हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में निगम के अमले के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Recommended