हमीरपुर: बेबसी,मजबूरी ने इज्जत घर (शौचालय) को बना दिया आशियाना

  • 4 years ago
हमीरपुर - बेबसी और मुफलिसी की मजबूरी बुंदेलखंड में देखने को मिली। स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए इज्जत घर को महिला ने बनाया आशियाना । महिला का कच्चा घर खराब होने के चलते मजबूरी में शौचालय में रखा घर का सभी सामान। महिला के पति की 8 वर्ष पहले बीमारी के चलते हो चुकी है मौत। महिला की बेबसी नहीं दिख रही जिला प्रशासन को । मामला सुमेरपुर ब्लाक के धुंधपुर गांव का।

Recommended