हाथरस: गरीब की बेबसी, शौचालय को बनाया अपना आशियाना

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में वृद्ध गरीब दम्पति के पास सिर छुपाने के लिए छत न होने के चलते दम्पति ने शौचालय को ही अपने रहने का आशियाना बना लिया है। आलम यह की मजबूरन वृद्ध गरीब दम्पति शौचालय में अपना खाना पीना बनाता है और उसमे रहता है। जनपद हाथरस से सामने आई वृद्ध गरीब दम्पति द्वारा शौचालय में जीवन यापन करने की इस वीडियो ने सरकार के उन तमाम दावों को खोखला साबित कर दिया है। जिसमे सरकार हर गरीब को सिर छुपाने के लिए पक्के घर दिए जाने का दावा कर रही है। हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ के गांव नगला गडरिया के रहने वाले वृद्ध गरीब चंदन सिंह का पूरा परिवार आज भी सरकारी सुविधाओं से महरूम है। वृद्ध चंदन सिंह के पास परिवार के साथ सिर छुपाने के लिए आवास न होने के चलते मजबूूरन वृद्ध चंदन सिंह ने गांव के ही एक शौचालय को ही अपने रहने का आसरा बना लिया है। और पुरे परिवार के साथ उसमें रह रहा है। वंही इस पुरे मामले में आज तक किसी भी अधिकारी ने शौचालय में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले वृद्ध गरीब चंदन सिंह को आवास मौहेया कराने की जहमत नहीं उठाई। लेकिन जिला पंचायत राज अधिकारी का इस पुरे मामले में कहना है की चंदन सिंह द्वारा गांव के शौचालय पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है। जिसे जल्द खाली कराया जायेगा। वहीं परियोजना निदेशक का कहना है कि इस परिवार को इसी वित्तीय वर्ष में मकान मिल जायेगा।

Recommended