Indian Army ने फिर दिखाई दरियादिली, 13 याक और 4 बछड़ों को चीन को सौंपा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In a humane gesture, Indian Army extended its arm of compassion by handing over yaks and calves strayed across the Line of Actual Control to China, said the Eastern Command, Indian Army on Monday. The eastern command said that the Chinese officials thanked the Indian Army for the “compassionate gesture”.

लद्दाख में बढ़ते तनाव के बावजूद भारतीय सेना चीन की लगातार मदद कर रही है। सेना ने एक बार फिर मानवीयता दिखाते हुए सोमवार को एलएसी के पास भटके हुए चीनी याक और उनके बछड़ों को चीन को सौंप दिया। सेना के ईस्टर्न कमांड ने इसकी जानकारी दी। सेना के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने इसके लिए धन्यवाद भी कहा।

#IndianArmy #ChineseNationals #ChineseYak #OneindiaHindi

Recommended