India China Tension: Hot Spring से पीछे हटने को राजी चीनी सेना, लेकिन यहां से नहीं | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tension is being seen at the border between India and China. Although China has now agreed to retreat from many areas after the meeting of the corps commander, but in some areas China still wants to remain. Following the meeting of the Corps Commander, China has indicated withdrawal from the hot spring. However, China has also been seen to be reluctant. In eastern Ladakh, China is still putting a blockage. China is not retreating from Pangong and Gogra. China wants to stay in Finger 4 and 5 area. And big news of the day.

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव देखा जा रहा है. हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को राजी हो गया है लेकिन कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है. कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने के संकेत दिए हैं. हालांकि चीन की आनाकानी भी देखने को मिली है. पूर्वी लद्दाख में चीन अभी भी अड़ंगा लगा रहा है. चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है. फिंगर 4 और 5 इलाके में चीन टिका रहना चाहता है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #IndiaChinaTension #OneindiaHindi
Recommended