YouCut_20200904_080129319

  • 4 years ago
राजसमंद. शिक्षा के मंदिर में काम करने का मानस हो तो सबकुछ सम्भव है। कुछ ऐसी ही सफलता की कहानी जिले के आमेट तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या की है। वहां शिक्षक गणपतलाल जाट ने विगत करीब ढाई वर्ष में विद्यालय के रूप ही बदल कर रख दिया। विद्यालय चट्टान पर बना होने से वर्ष 2018 मार्च तक केवल एक पेड़ था। विद्यालय परिवार, ग्रामीणों एवं भामाशाह के सहयोग से विद्यालय के भौतिक विकास विकास में बहुत कुछ बदलाव हुआ।

Recommended