YouCut_20200813_014701326

  • 4 years ago
नाथद्वारा/राजसमंद. शुद्धाद्वेत पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा व कांकरोली में द्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बुधवार को परम्परा के साथ अपार श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस दौरान मंगला के दर्शन में श्रीजी बावा व द्वारकाधीश को पंचामृत से स्नान कराया गया। रात्रि को १२ बजे कान्हा के जन्म के साथ ही तोपों व बंदूकों से सलामी दी गई। सबसे बड़ा मलाल यह रहा कि कोरोना महामारी के चलते दर्शन में श्रद्धालुओं की भागीदारी नहीं रही। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की जय घोष नहीं लगे एवं डोल तिबारी में सन्नाटा पसरा रहा।

Recommended