गाजीपुर: फल विक्रेता को पुलिस ने पीटकर उसका पैर तोड़ डाला, महिलाओं से की अभद्रता

  • 4 years ago
गाजीपुर- प्रदेश में पुलिसिया उत्पीड़न के लगातार मामले सामने आ रहे है। पुलिस पर आम जनता के सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है लेकिन पुलिस किताना जिम्मेदारी से काम कर रही है इसका नजारा आज गाजीपुर के दिलदारनगर में देखने को मिला है जहां पुलिस पर एक फल विक्रेता को पीटने का आरोप लगा है। दिलदारनगर गांव का रहने वाला फल विक्रेता सलीम पुलिस उत्पीड़न और उनके द्वारा मारपीटने से घायल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की पिटाई से सलीम का एक पैर टूट गया है। वहीं पीड़ित सलीम का आरोप है कि मेरे घर मे घुसकर बीती रात पुलिस द्वारा उन्हें मारा- पीटा गया है और मेरे पैर को तोड़ दिया गया है और मेरे पास में मौजूद 20 हजार रूपये भी लेकर चले गए है। दरअसल ग़ाज़ीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके के दिलदारनगर गाँव में बीती रात दो बजे स्थानीय निवासी सलीम कुरैशी पुत्र स्वर्गीय अमीरूल्लाह के घर में ज़बरदस्ती घुसकर पुलिस द्वारा हाँथ पैर तोड़ने और पैसा छीनने के आरोप लगा है। साथ ही पुलिस पर पीड़ित परिजनों ने घरेलू महिलाओं से हाथा पाई, छीना झपटी का आरोप भी लगा रहे है। फिलहाल मामले में एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ जमानियां को दिया गया है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित सलीम की पत्नी सरवरी के मुताबिक रविवार की मध्य रात्रि 2 के लगभग घर का दरवाज़ा बंद कर हम सभी परिवार वाले सो रहे थे कि तभी अचानक चार से पाँच पुलिस के लोग आये और दरवाजा खोलने को बोले मेरे पति ज्यों ही दरवाजा खोले तो इनको घसीटकर ले जाने लगे। हमने विरोध किया तो हमें थप्पड़ मारने लगे।

Recommended