65 दिनों तक मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज क्‍यों नहीं की: राम कदम

  • 4 years ago
सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर BJP नेता राम कदम ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने कैसे 65 दिनों तक सुशांत की मौत पर चुपचाप दबाए रखा. महाराष्ट्र सरकार ने आखिर क्यों इस मामले की जांच नहीं करवाई? एफआईआर क्यों दर्ज नहीं करवाई? मुंबई पुलिस की तुलना विश्व की बेहतरीन पुलिस से की जाती है तो फिर इस मामले में कैसे फ्लॉप हो गई? मुंबई पुलिस ने चैट में ड्रग्स पार्टी के जिक्र को इग्नोर क्यों किया.

Recommended