Mauritius Oil Spill: Rescue Operation में जुटे सेना के Dhruv और Chetak Helicopter | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Indian built helicopter Dhruv is being used in cleaning the Mauritius oil spill. HAL's Dhruv along with 3 Chetak helicopters are helping extricate skimmed oil from the vessel MV Wakashio. India had gifted One Dhruv and 2 Chetak Helicopters in December 2016 to Government of Mauritius.Watch video,

25 जुलाई को जापान का जहाज एमवी वाकाशियो मॉरीशस के दक्षिण-पूर्व में था तभी ये चट्टानों से टकरा गया. अब तक करीब 1000 टन तेल समंदर में बह चुका है. जहाज पर करीब 4000 टन तेल था. जिसके बाद मॉरीशस के आस-पास के इलाकों में तेल रिसाव की वजह से वहां पर्यावरण आपातकाल लगा दिया गया. पिछले तीन दिन वहां तेल रिसाव को नियंत्रण करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें भारत के ध्रुव और चेतक हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू में जुटे हैं. देखें वीडियो
Recommended