2-MY SPIRITUAL DIARY 108 - RAMAYAN (शुभाहु और मारीच का वध)

  • 4 years ago
पिता की आज्ञा से मुनि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने के लिये भगवान श्री राम और लक्मण दोनों भाई विश्वामित्र के साथ चल दिये। जहाँ उन्होंने रास्ते मे जाते समय विश्वामित्र की आज्ञा से भयानक राक्षसी ताड़का का वध किया तथा सुबाहु और मारीच का वध करके विश्वामित्र के आश्रम को राक्षसो के आतंक से मुक्त किया।