11-MY SPIRITUAL DIARY 108 - RAMAYAN (मंथरा के कहने पर कैकेई का कोप भवन मे जाना)

  • 4 years ago
मंथरा के द्वारा समझाने पर कैकेई कोप भवन मे चली गई। जब राजा दशरथ को यह पता चला तो वह कैकेई को मनाने गये। जहाँ कुपित हुई कैकेई ने राजा से अपने दोनो वर देने को कहाँ भरत के लिये राज्यभिषेक और राम के लिये चौदह वर्ष का वनवास। जिसे सुनकर राजा बेहोश हो गऐ और राम को बुलाकर उन्हें वन जाने को कहाँ।