Bahula Chaturthi 2020: बहुला चतुर्थी पर किस देवी देवता की पूजा | बहुला चतुर्थी गाय बछड़े की पूजा

  • 4 years ago
Bhadrapada Krishna Chaturthi date is known as Bahula Chaturthi. This fast is a symbol of love of mother and child, this time on 7 August. The mother observes fast on this day and prays for the protection of her children. The cow has been called Sarvadevamay in the period of the festival of Mahabharata. Those people, whose offspring of Saturn and Saturn are covered, should keep this fast. If child is not well, this fast must be done for children. On this day, cows must feed green fodder with their hands. Acharya Ajay Dwivedi reveals the puja vidhi of Bahula Chaturthi 2020.

भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी तिथि को बहुला चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। मां व संतान के प्रेम का प्रतीक यह व्रत इस बार 7 अगस्त को है। मां इस दिन व्रत रख अपनी संतान की रक्षा की प्रार्थना करती है। गाय को महाभारत के आश्वमेधिक पर्व में सर्वदेवमय कहा गया है। वे लोग, जिनकी संतान पर शनि की साढे़साती और शनि की ढैया चल रही है, उन्हें यह व्रत रखना चाहिए। सेहत ठीक न होने पर संतान से यह व्रत जरूर करवाना चाहिए। इस दिन गायों को हरा चारा अपने हाथ से जरूर खिलाना चाहिए।आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें बहुला चतुर्थी पर गाय बछड़े की पूजा कैसे करें ।

#BahulaChaturthi2020 #BahulaChaturthiPujaVidhi #BahulaChaturthiVratPujaVidhi

Recommended