Angarki Chaturthi 2021: अंगारकी गणेश चतुर्थी कब | अंगारकी चतुर्थी शुभ मुहूर्त | पूजा विधि | Boldsky
  • 3 years ago
Phalgun is the Chaturthi date of Krishna Paksha and Tuesday. Chaturthi date will remain till 3 pm. Sankashti Shri Ganesh Chaturthi is observed on the Chaturthi of Krishna Paksha every month . Along with Sankashti Chaturthi it is also Tuesday and whenever Tuesday falls on Chaturthi Tithi, it becomes Angarki Chaturthi. Angarki Chaturthi is directly related to Mars and Mars is a fast planet. Mars is related to strength. Mars deals with blood running in human arteries. This time Angarki Chaturthi is falling on 2 March.

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है | चतुर्थी तिथि रात 3 बजे तक रहेगी। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी के साथ ही मंगलवार का दिन भी है और जब कभी चतुर्थी तिथि के दिन मंगलवार पड़ती है, तो वह अंगारकी चतुर्थी हो जाती है | अंगारकी चतुर्थी का सीधा संबंध मंगल ग्रह से है और मंगल एक तेज ग्रह है। मंगल का संबंध ताकत से है। मनुष्य की धमनियों में मंगल दौड़ते हुए खून से सम्बन्ध रखता है। इस बार अंगारकी चतुर्थी 2 मार्च को पड़ रही है।

#Angarkichaturthi2021 #Ganeshpooja #Pujavidhi
Recommended