कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी
  • 4 years ago
कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक 1150 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 505 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है 637 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। इसी के चलते आज कांट ब्लाक के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और उन्होंने गांव में पहुंचकर बाहर और गली को घर को सेनेटाईज करने के साथ ही पूरी गली को सील किया। मामला कांट ब्लाक के गांव पल्हौरा का है जहां कल रात एक पॉजिटिव मरीज निकला गांव में मरीज निकलने की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और उसके घर और गली को सनटाइज करने के साथ ही सील कर दिया गया। गांव के प्रधान देवेंद्र ने बताया कि गांव में एक मरीज निकलने की सूचना हमको मिली थी इसको हमने काट के सेक्रेटरी को बताया उन्होंने तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी देने के साथ ही उस मोहल्ले को सील करने के साथ ही गांव में सनटाइज करने के लिए मशीन मंगवा कर मरीज के घर और गली को सेनेटाईज किया साथ ही मरीज के घर के 14 लोगों की जांच भी की लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को जरूरी दवाइयां देकर गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 दिन के लिए कोरोनटीन के लिए भेजा है।
Recommended