शामली: कोरोना के मरीज़ मिलने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर कराया गया सैनिटाइज
  • 4 years ago
कैराना नगर में दुबई से लौटे युवक को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद नगर पालिका द्वारा युवक के मकान के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर मशीन से स्प्रे करवाकर सैनिटाइज कराया जा रहा हैं। दुबई में मार्केटिंग का कार्य करने वाला युवक 9 दिन पूर्व कैराना नगर के मोहल्ला जेर अंसारियान में अपने मकान पर पहुंचा था। 5 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुबई से लौटे युवक का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब भेजा था। लैब में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक व उसके परिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया। वहीं नगर में कोरोना संक्रमण का मरीज मिलने के बाद कैराना नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर मशीन से स्प्रे कराकर युवक के मकान के आसपास व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज कराने का कार्य शुरू कर दिया है। सैनिटाइजर स्प्रे करवाया गया हैं, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकें। पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने बताया कि पूरे नगर के वार्डो में सैनिटाइजर स्प्रे करवाया जायेगा ताकि किसी प्रकार के लोगों में कोरोना संक्रमण का असर ना हो। चैयरमेन ने सभी लोगों से घरों में रहने तथा कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतने की अपील भी की हैं।
Recommended