शामली कोरोना पर लापरवाही पीपीई किट से खेल रहे श्वान, डीएम ने दिए जांच के आद

  • 4 years ago
शामली के कोविड-19 हॉस्पिटल कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है।जहां कोविड अस्पताल के बहार स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना पॉजिटिव का मरीजों का झूठा खाना व यूज की गई पीपीई किट को फेंक दिया.जिसके बाद कुछ आवारा श्वानों का झुंड पीपीई किट और झूठे खाने को खाते और नोचते हुए कैमरे में कैद हो गए।स्वास्थकर्मियों ने लापरवाही दिखाते हुए पीपीई किट को डिस्पोज करने के बजाय बचे हुए झूठे खाने के साथ अस्पताल के बाहर फेंका दिया.पीपीई किट व झूठा खाना पड़ा होने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.हैरान कर देने वाली लापरवाही कि तस्वीरे झिंझाना थाना क्षेत्र के कोविड-19 हॉस्पिटल से सामने आई है। जहां अस्पताल के बहार आज यूज कोरोना पीपीई किट और मरीजों का बचा हुआ खाना मिला।अस्पताल में आवारा श्वान  पीपीई किट को नोच रहे थे और झूठे खाने को खा रहे थे, जिसको लेकर अस्पताल प्रसाशन पर सवाल खड़े हो गए है। क्योंकि करोना से बचाव का एक मात्र तरीका एहतियात है। उसी एहतियात और सुरक्षा चक्र को तोड़ते हुए अस्पताल कर्मियों ने खाना और पीपीई किट को बाहर फेंक दिया जब कि इनको सही तरह से डिस्पोज किया जाना चाहिए ताकि बहरी लोगो मे संक्रमण की स्तिथि पैदा ना हो ।

Recommended