शामली: समाजसेवी ने बेसहारा 2000 लोगो को बांटी खाद्य सामग्री किट

  • 4 years ago
कोरोना संकट में हर तरफ सन्नाटा पसरा हैं। शहर सुनसान हैं। सड़कें वीरान पड़ी हैं तो फैक्ट्रियों पर भी ताला लगा हुआ है। सभी तरह के उद्योग-धंधे बंद पड़े है। जिस कारण रोज मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब बेसहारा लोगों के सामने परिवार का पेट भरने की चुनौती खड़ी हो गई है। वही ऐसे हजारों गरीब बेसहारा परिवारों को प्रमुख समाजसेवी द्वारा खाद्य सामग्री की किट तैयार कर बांटी जा चुकी हैं। निर्धन-असहाय लोगों के लिए कैराना के गोल्ड प्लाजा गारमेंट्स के मालिक प्रमुख समाजसेवी शब्बू उर्फ इंतजार ने लाॅक डाउन के शुरुआत से ही गरीब बेसहारा लोगों के लिए मदद के हाथ बढ़ा दिये थे। समाजसेवी द्वारा लाॅक डाउन के शुरुआत में प्रतिदिन खाने के पैकेट तैयार कर लोगों को बांटे जाते थे। करीब 15 दिन पहले उनके द्वारा 500 गरीब बेसहारा लोगों को 40- 40 किलो की खाद्य सामग्री की किट तैयार कर बांटी जा चुकी हैं। शुक्रवार को इन्होंने करीब 2000 गरीब बेसहारा लोगों को एक माह का राशन दिया।

Recommended