मेरठ में कोरोना वायरस के 5 मरीज मिलने से हड़कंप
  • 4 years ago
एक महिला और उसके 3 भाई शामिल, मेडिकल मे भर्ती है। पांचो मरीज, खुर्जा के रहने वाले व्यक्ति में हुई थी। सबसे पहले पुष्टि, पीड़ित की पत्नी और तीन सालों की भी हुई पुष्टि। 50 लोग स्वास्थ्य महकमे के राडार पर है। उनमे से भी किसी शख्स में हो पुष्टि सकती है। एक शख्स की लापरवाही पूरे मेरठ पर भारी पड़ रही है। महाराष्ट्र के अमरावती से 19 मार्च को मेरठ पहुचा था खुर्जा का रहने वाला शख्स। मेरठ मेडिकल में सभी पीड़ित भर्ती है। मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट प्रशासन, डीएम अनिल ढींगरा के आदेश, 30 मार्च तक शास्त्री नगर सेक्टर 13, हुमांयू नगर और सराय बहलीम सोहराब गेट तीनो के एक एक किलोमीटर एरिया को सील किया। 30 मार्च तक इन इलाकों में ना कोई अंदर जाएगा और ना ही कोई बाहर आएगा। यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है।

- हेमा अग्रवाल एस आर जर्नलिस्ट
Recommended