फर्रुखाबाद पहले मूवी देखी फिर घर के आँगन में केरोसिन तेल डाल आग लगा ली वहीं गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुई 5 बच्चो की माँ को उपचार हेतु ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मौके पर सीओ कायमगंज थानाध्यक्ष शमसाबाद जांच पड़ताल जारी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी 42 वर्षीय महिला रेखा पत्नी रामगोपाल जोशी ने उस वक्त घर के प्रांगण में केरोसिन तेल ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली जब घटना से पूर्व महिला पड़ोस में मूवी देख कर अपने घर चली गयी थी मृतक के पुत्र प्रांशु ने बताया बो पिता के साथ कृषि कार्य हेतु खेतों पर गया हुआ था कुछ समय बाद मोहल्ले के लोगो द्वारा सूचना दी गयी सूचना के बाद पिता पुत्र दोनों भागकर घर पहुंचे जहाँ उसके घर पड़ोसियों की भीड़ लगी हुई थी और महिला दर्द से छटपटा रही थी बताते हैं ग्रामीणों ने महिला को उपचार हेतु भिजबाये जाने हेतु 108 नंबर पर कॉल की लेकिन काफी समय गुजरने के बावजूद भी एंबुलेंस नहीं आई जिसपर गंभीर हुई महिला को एक प्राइवेट वाहन द्वारा उपचार हेतु फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा था रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया उधर मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया महिला 5 बच्चो की माँ है जिसमें बड़ा पुत्र प्रांशु 11 वर्ष,अंश डेढ़ वर्ष, पुत्रियों में डिंपल 8, प्रिया 6, और नंदिनी 4 वर्ष बताई गयी हैं बताया तो यह भी गया है महिला का विवाह 14 वर्ष पूर्व अजिजबाद निवासी रामगोपाल के साथ हुआ था जबकि महिला का मायका कांठ जनपद शाहजहांपुर है घटना की सूचना पर डायल 112 नंबर मौके पर पहुंची वही सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष आर के रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी सीओ कायमगंज ने मौके पर जांच पड़ताल की मृतक महिला के पुत्र प्रांशु ने बताया कि घर में उसके चाचा नंदराम को मां खाना नहीं देती थी इसी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था वहीं पड़ोस में रहने वाली महिला बंदना ने पुलिस को बताया घटना से पूर्व मोबाइल के जरिए मृतक महिला ने मूवी देखी फिर घर चली गई कुछ समय बाद महिला द्वारा आग लगाए जाने की सूचना दी गई तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई फ़िलहाल शमशाबाद थाना पुलिस तथा सीओ की मौजूदगी में जांच पड़ताल की जा रही थी कुछ समय बाद मृतक महिला का भाई जितेंद थाने पहुंचा थाने के दरोगा मेहरबान सिंह ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजबा दिया इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष आर के रावत ने बताया कि म्रतक के भाई ने थाने आकर बहिन की हत्या करने की मौखिक रूप से शिकायत की है तहरीर नही दी है
Category
🗞
News