Ayodhy Ram Mandir भूमिपूजन के लिए बदरीनाथ से मिट्टी और अलकनंदा से आया जल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
As the date of Bhoomipujan of Ram temple in Ayodhya is getting closer, the stir is increasing and the enthusiasm of people is also increasing. Soil from Badrinath in Uttarakhand and water from the Alaknanda River was sent to Ayodhya for construction of Ram temple. On August 5, Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone for the construction of the temple in Ayodhya by worshiping the land.

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हलचल बढ़ती जा रही है और लोगों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।उत्तराखंड के बदरीनाथ से मिट्टी और अलकनंदा नदी से जल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।

#Ayodhya #RamJanmaBhoomi