Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर की नींव में रखें जाएंगे भगवान शेषनाग | Boldsky
  • 4 years ago
Preparations for Bhoomi Poojan are in full swing in Ayodhya city ready for construction of Ram temple. The ritual began with Ganesh Puja on Monday. At the same time, the total goddesses of Lord Rama and Sita - Choti Devakali and Bada Devkali were also worshiped. Today morning worship program started in Hanuman Garhi with Ram Archana. After this, on 5 August, Prime Minister Modi will reach Ayodhya for the temple construction and lay the foundation. The entire team is of 21 Brahmins who will worship in different ways. It will not happen at a time, but different Brahmin worships will take place in different periods. So that the grandeur of the temple remains forever.The foundation stone of the Ram temple in Ayodhya will be laid on Sheshnag. A team of scholars from Kashi has come to Ayodhya with gold Sheshnag, turtle, five bell-sheets of silver inscribed with Ramnaam, gold Vastudev, five-fifths of sandalwood and Pancharatna offered to Baba at Srikashi Vishwanath Temple. These things were first placed in front of Kashi's Kotwal Baba Vishwanath and worshiped. Silver copper will also be offered to Ramlala.

राम मंदिर निर्माण के लिए तैयार अयोध्या नगरी में भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को गणेश पूजा के साथ ही अनुष्ठान की शुरूआत हो गई। वहीं, भगवान राम और सीता की कुल देवियों- छोटी देवकाली और बड़ी देवकाली की भी अराधना की गई। आज राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में सुबह पूजा कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचेंगे और नींव रखेंगे। पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग अलग तरीकों से पूजा कराएगी। यह एक वक्त में नहीं होगी बल्कि अलग अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे। ताकि मंदिर की भव्यता हमेशा बनी रहे। अयोध्‍या में बनने वाले श्रीराम मंदिर की नींव शेषनाग पर रखी जाएगी। श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में बाबा को अर्पित सोने के शेषनाग, कछुआ, रामनाम अंकित चांदी के पांच बेलपत्र, सोने के वास्तुदेव, सवा पांच चंदन और पंचरत्‍न लेकर काशी के विद्वानों का दल अयोध्‍या आ चुका है। इन चीजों को पहले काशी के कोतवाल बाबा विश्वनाथ के सामने रखा गया और उनका पूजन किया गया। चांदी का तांबूल भी रामलला को अर्पित किए जाएंगे।

#RamMandirBhumiPujan #RamMandirBhoomiPujan #RamMandirSheshNag
Recommended