Jharkhand के क्वारंटाइन सेंटर में तीन महिलायें हुई गर्भवती, विपक्ष ने सरकार को घेरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ranchi, the capital of Jharkhand, there has been a big revelation about the members of the Tablighi Jamaat, three foreign women of the Jamaat living in the Quarantine Center here have become pregnant. The administration has become cautious after this news came to light. Questions have been raised about the matter that these people were kept in the quarantine center so that physical distance could be followed, but now the administration of women has become questionable.

झारखंड की राजधानी रांची में तब्लीगी जमात के सदस्यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, यहां क्वारंटीन सेंटर में रह रहीं जमात की तीन विदेशी महिलाएं गर्भवती हो गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है. इस मामले को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्वारंटीन सेंटर में इन लोगों को इसलिए रखा गया था ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके, लेकिन अब महिलाओं के गर्भवती होने से प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

#Jharkhand #QuarantineCenter #WomenPregnant