अरसे बाद गांव में टाॅवर लगने से सुधरी नेटर्वक की समस्या
  • 4 years ago
कांधला। अंतरराष्ट्रीय अंपायर ग्रामीणों के लिए बने मसीहा बन गए। वर्षों पुरानी नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या का समाधान कराकर अनिल चैधरी ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया है। क्षेत्र के गांव डंगरोल निवासी अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चैधरी गांव की यादें ताजा करने के लिए लॉक डाउन में अपने गांव आये हुए थे, जहां ग्रामीण ने पलकें बिछाकर अनिल चैधरी का स्वागत किया। युवाओं की आवाज बने अनिल चैधरी ने जब शिक्षित युवाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तो वह न सिर्फ हैरान रह गए, बल्कि मुस्कराते हुए देश के भविष्य कहे जाने वाले युवाओं को यथाशीघ्र समस्या के समाधान आश्वासन दिया और कहा कि यह आश्वासन स्तय है। युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय अंपायर से कोई खेल के मैदान की मांग नही की, बल्कि गांव मेँ नेटवर्क प्रॉब्लम के बाद पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों से उन्हें रूबरू कराया, जिसके बाद अंपायर अनिल चैधरी ने ग्रामीणों की इस समस्या को अपनी समस्या मान शामली जनपद के जियो कंपनी के प्रमुख मनोज कुमार से संपर्क साधकर उन्हें समस्या से अवगत कराकर निराकरण की बात कही। मात्र 20 दिनों के अंदर गांव में जियो कंपनी के मोबाइल टावर स्थापित कर उसे चालू भी कर दिया गया। यह अंपायर के प्रयासों का ही कमाल था, जो वर्षों पुरानी समस्या का समाधान चन्द दिनों में हो गया। रालोद नेता राजन जवला ने कहा कि मोबाइल टावर न होने से जहां बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था, वहीं नेटवर्क न होने से किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हम समस्त ग्रामवासी अनिल चैधरी के आभारी रहेंगे।
Recommended