पौधे लगने के बाद जिले में बनाये जा रहे वनों का घेरो मे किया जा रहा पीले ईट और बालू का प्रयोग
  • 3 years ago
अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय पर जलालपुर बसखारी हाईवे बाईपास मार्ग के किनारे शंकर मौर्य रेंजर के देखरेख में बनाए जा रहे घटिया किस्म के पीले ईंट और बालू के प्रयोग से घेरा बनाने का कार्य चल रहा है। यह कार्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। जबकि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पौधरोपण का कार्य किया जाता है परंतु पौधो की सही देखभाल न होने और पर्याप्त पानी ना मिलने के कारण सभी पौधे सूख कर मृत हो गए। यह एक मामला है जो आसपास के जागरूक लोगो के कारण सामने आ गए, लेकिन ऐसे कई स्थानों पर वन विभाग द्वारा पौधा रोपण के लिए पौधे लाए गए हैं और देखरेख के अभाव में पौधे मृत हो गए है। जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा ये पौधे क्रय किए जाते हैं, जिनकी राशि का भुगतान सीधे संबंधित विभाग के खाते में किया जाता है। जंगल कटते रहे हैं, वन उजड़ते रहे हैं, पौधरोपण होता रहा फिर भी पेड़ों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।
Recommended