इंदौर में लोगों को जागरुक करने नया प्रयोग, ड्रोन से किए जा रहे अनाउंसमेंट

  • 4 years ago
इंदौर में लोगों को सचेत करने के लिए प्रशासन के द्वारा अनोखी पहली की गई है। अब बाजारों में ड्रोन से अनाउंसमेंट की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम ने रोको-टोको अभियान में राजबाड़ा क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग किया गया। कोरोना संक्रमण और त्यौहारों के बीच अनलॉक में बाजारों में भीड़ हो रही है। जिस पर नियंत्रण और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ड्रोन से अनाउंसमेंट किया जा रहा है। खास बात है कि 2 किलोमीटर दूरी रखने में सक्षम इस ड्रोन की मदद से इतने इलाके को कवर किया जा सकता है। एक तरफ जहां पुलिस द्वारा सड़कों पर होने वाली भीड़भाड़ पर नियंत्रण रखने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम द्वार ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नज़र रखी जाएगी। इस ड्रोन की एक खूबी ये भी है कि, इसकी मदद से 25 मीटर क्षेत्र को एक ही समय में सैनिटाइज भी किया जा सकेगा। संभवत: ये प्रयोग देश में पहली बार हुआ है।

Recommended